संदेश

mob lynching लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोकतन्त्र या भीड़तंत्र

चित्र
  कहते है भीड़ की कोई सकल या जाति धर्म नहीं होता ये बस एक रूढ़िगत और समाज के ठेकेदार लोग होते है जो अपने इंसाफ को कानून से ऊपर समझते है इसीलिए ये किसी की भी जान लेने के लिए उतारु रहते है  इनमे  पुलिस का खोफ नहीं रहता हाल झारखंड में चार बुजर्गो की हत्या इस लिए कर दी गयी क्युकि भीड़ को  शक था वो तंत्र मन्त्र करते है एक राजस्थान की घटना जिमे भीड़ द्वारा युवक को बुरी तरहे से पीटा गया  अस्पताल में दम तोड़ दिया उपुक्त मात्र सिमित है असल संख्या इससे ज्यादा हे  हर रोज देश के किसी किसी कोने में भीड़ का उग्र रूप देखने को मिलता है                    साल 2014 में ऐसे 3 मामले आए और उनमें 11 लोग ज़ख्मी हुए. जबकि 2015 में अचानक ये बढ़कर 12 हो गया. इन 12 मामलों में 10 लोगों की पीट-पीट कर मार डाला गया जबकि 48 लोग ज़ख्मी हुए. 2016 में गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्डी की वारदातें दोगुनी हो गई हैं. 24 ऐसे मामलों में 8 लोगों को अपनी जानें गंवानी पड़ीं जबकि 58 लोगों को पीट-पीट कर बदहाल कर दिया गया. 2017 म...