जिद्द और जूनून की कहानी
आज जिद्द और जूनून की बात हो रही है क्युकि कुछ लोग अपनी जिद्द और जूनून के कारण ही प्रसिद्ध हो जाते है कोई इनको पागल कहता है तो कोई सनकी फिर भी इनके जिद्द ने ऐसा कुछ करा है जो दुसरो के काम आयी है इतिहास के पन्नो में बहुत से लोग है जिन्होने अपनी जिद में सफलता पाई है ऐसे बहुत से नाम है लेकिन आज बात माउंटेन मेन द्दशरत माझी की है इन्होने केवल एक हथोड़ा और छेनी लेकर इन्होंने अकेले ही 360 फुट लंबी 30 फुट चौड़ी और 25 फुट ऊँचे पहाड़ को काट के एक सड़क बना डाली। 22 वर्षों परिश्रम के बाद, दशरथ के बनायी सड़क ने अतरी और वजीरगंज ब्लाक की दूरी को 55 किमी से 15 किलोमीटर कर दिया। इनको आज इसी काम द्वारा मांझी 'माउंटेन मैन' के रूप में ख्याति मिली । उनकी इस उपलब्धि के लिए बिहार सरकार ने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में 2006 में पद्म श्री हेतु उनके नाम का प्रस्ताव रखा। इनका जीवन काफी संघर्ष से गुजरा ये काफी काम उम्र में घर से भाग गए थे ...