मन के हारे हार मन के जीते जीत

मन बहुत बलवान है। शरीर की सब क्रियाएं मन पर निर्भर करती है । यदि मन में शक्ति, उत्साह और उमंग है तो शरीर भी तेजी से कार्य करता है। अतः व्यक्ति की हार जीत उसके मन की दुर्बलता सबलता पर निर्भर है। 


मन के हारे हार मन के जीते जीत pic के लिए इमेज परिणाम
इंसान के जीवन में कई प्रकार के सुख दुःख आते जाए रहते है जो बिल्कुल हमारे  मौसम के तरह बदलते रहते  है लेकिन कुछ इंसान ऐसे भी होते जो सुख को तो जीते  है परन्तु दुःख के पलो  को भी मुस्कराकर जीते है क्योकि उन्हे पता होता है की हर रात के बाद सवेरा होता है यानि दुख के बाद भी उन्हें सुख मिलेगा जिंदगी का यही नियम है सफलता भी इसी की एक कड़ी है अगर मन  में सोच लिया है  सफल होना है तो एक दिन होकर रहेंगे इसका एक उदहारण 

"अब्राहम लिंकन भी अपने जीवन में कई बार असफल हुए और अवसाद में भी गए, किन्तु उनके साहस और सहनशीलता के गुण ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ सफलता दिलाई। अनेकों चुनाव हारने के बाद 52 वर्ष की उम्र में अमेरिका के राष्ट्रपती चुने गए।"


संबंधित इमेज
जिंदगी  हार जीत के अनुभव काफी काम आते  है  जीत पाने के लिए भी हार  से कुछ सीखना  पड़ता है  बस मन में विश्वाश होना चाहिए की हम एक दिन सफल जरूर होंगे  ऐसे व्यक्ति   जो कोशिश  पहले ही हार स्वीकार कर लेते हैं । धीरे-धीरे उनमें यह भावना बैठ जाती है कि वे कभी भी जीत नहीं सकते हैं । वहीं दूसरी ओर सफल व्यक्ति हमेशा आशावादी व कर्मवीर होते हैं । वे जीत के लिए हमेशा प्रयास करते हैं ।जब तक हमारा मन शिथिल है तब तक हम कुछ भी नहीं कर सकते। 

              अतः ठीक ही कहा गया है मन के हारे हार है मन के जीते जीत।




मन के हारे हार मन के जीते जीत pic के लिए इमेज परिणाम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कल्चरल सोशियोलॉजी पुस्तक के लेखक कौन है | Cultural Sociology Pustak Ke Lekhak

मदर टेरसा के अनमोल विचार Mother Teresa's motivational Thoughts in hindi

वैज्ञानिक हंस क्रिश्चियन ग्राम की जीवनी Biography of scientist Hans Christian gram in hindi