समय का महत्व

समय कभी किसी के लिए नहीं रुकता   बस  चलता रहता  है  लेकिन सभी समय के साथ नहीं चलते है कुछ लोग जो समय के साथ चलते है  वो  आगे बढ़ते है परन्तु जो समय के साथ नहीं चलते समय  भी उनको पीछे छोड़ आगे बाद जाता है    समय किसी   पर निर्भर नहीं है जिसने समय   के महत्व को समझा उसने  उन्नति प्राप्त की संसार के बहुत से महापुरुष है जिन्हीने समय के महत्व को समझा और  सफलता प्राप्त की।  इसलया हमे भी समय का महत्व को समझना होगा  ताकी सफलता प्राप्त  जा सके। 


समय का महत्व शायरी के लिए इमेज परिणाम





वक्त के रेत को हाथो से पिसलने न दे क्योकि गुजरा वक्त  फिर से वापिस नहीं आता   हमें रोज दिन के सभी कामो के लिए समय निश्चिन्त करना   होगा  भगवान ने प्रत्येक मनुष्य को एक निश्चित उद्देश्य और निश्चित समय के साथ पृथ्वी पर भेजा है। प्रत्येक मनुष्य के जीवन में नपा-तुला समय होता है। जब हम ज्यादातर समय को बेकार के कामों में व्यतीत कर देते हैं तब हमें होश आता है। समय के महत्व पर एक कहावत भी कही गई है – अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।



संबंधित इमेज





समय अमूल्य वस्तु है ये धन से ज्यादा कीमती है इंसान धन  सकता है और उससे संसांर की सभी वस्तुओ का उपभोग कर सकता है परन्तु समय नहीं ख़रीद सकता कियोकि समय सिमित होता है इसकी कीमत हमें तभी समझ आएगी जब हम इसका सही से उपयोग करना सीखेंगे। 



समय का महत्व शायरी के लिए इमेज परिणाम




   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कल्चरल सोशियोलॉजी पुस्तक के लेखक कौन है | Cultural Sociology Pustak Ke Lekhak

मदर टेरसा के अनमोल विचार Mother Teresa's motivational Thoughts in hindi

वैज्ञानिक हंस क्रिश्चियन ग्राम की जीवनी Biography of scientist Hans Christian gram in hindi