समय प्रबंध कैसे करे
दोस्तों सफलता पानी है तो समय प्रबंध जरुरी है इतिहास गवाह जो लोग समय प्रबंधन करते है वो अपने लक्ष्य को जल्दी और आसानी से पा लेते है। अगर आप समय से अपना काम पूरा नहीं करते तो आपके लिए समय प्रबंध बहुत जरुरी है।
समय प्रबंध की टिप्स :
- सबसे पहले रात में सोने से पहले या सुबह उठाने से पहले दिनचर्या बनाए। हर वो काम जो दूसरे करना है उसका समय निर्धारित करे। यहाँ तक खाना खाने का भी समय निर्धरित करे।
- प्रत्येक काम का समय निर्धरित करे। एक काम के साथ दूसरा काम नहीं करना चाइये। मतलब अगर सुबह 9 बजे कोई काम करना है तो उसे उसी वक्त करे आगे न बढ़ाये इससे दूसरा काम रुक जायेगा और दोनो समय पर नहीं हो पाएंगे।
- एक कैलेंडर का प्रयोग करें. कैलेंडर का उपयोग आपके दैनिक गतिविधियों के प्रबंधन के लिए सबसे मौलिक कदम है.
- अपने डेडलाइन का ध्यान रखें. आप अपने काम को कब समाप्त करना चाहते हैं उसका एक deadline अपने कैलेंडर पर अंकित कर लें अब अपने आप को इस तरह से organise करें कि आपका काम समय पर पूरा हो जाये.
- अपनी क्षमता से ज्यादा काम न करे। इससे आपका ऑर्गनाइजेशन बिगड़ जायेगा। आप काम समय से नहीं कर पाएंगे।
- यदि आपको कोई काम करना है और आप उसका अलार्म लगाते हैं तो अलार्म 15 मिनट पहले का लगायें
- लक्ष्य को थोड़ा पहले रखें. जब लक्ष्य उसके निश्चित समय पर रहेगा तो या तो वह समय पर पूरा होगा या देर हो जायेगा लेकिन जब लक्ष्य थोड़ा पहले होगा तो वह हमेशा समय पर ही पूरा होगा. किसी से मिलने समय से थोड़ा पहले ही जाना चाहिए.
- हमेशा वक्त का ध्यान रखो. अपने पास एक घड़ी रखो. कभी कभी काम की व्यस्तता में समय का अहसास नहीं रहता. गांधीजी अपने पास हमेशा एक घड़ी रखते थे और अपना हर काम समय पर करते थे. अतः अच्छे समय प्रबंधक अपने पास एक घड़ी ज़रूर रखते हैं.
- . कार्य को प्राथमिकता के अनुसार करें. चूँकि आप सभी काम को अकेले नहीं कर सकते अतः जरुरी काम पहले कर लें, बाकी रहने दें.
- अपना ध्यान भंग करनेवाले सभी कम को block कर दें बंद कर दें. Facebook पर मेसेज आ रहा है, जो आपका समय बर्बाद करते है उनसे दूर रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें