civil service की तैयारी कैसे करे how to prepare for upsc civil service ?
हैलो दोस्तों आज हम upsc civil service की तैयारी कैसे करे अगर आप upsc civil service में Fresher है तो आपके लिए ये पोस्ट बहुत important आज हम upsc civil service से जुड़ी हर एक जानकारी आप से साँझा करेंगे तो शुरू करते है
upsc क्या है ?
upsc (union public service commission) और हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग है यह एक सवैधानिक निकाय है जो अखिल भरतीय स्तर पर भरतिया करती है जिसमे NDA,CDS,चिकित्सा सेवा ,इंजनिरिग सेवा ,और सिविल सेवा परीक्षा (जिसमे आईएएस ,आईपीएस ,आईएफएस,आईआरएस ,ग्रुप A ,)शामिल है
सिविल सेवा परीक्षा क्या है ?
इस परीक्षा को UPSC हर साल आयोजित करती है ये सयुंक्त परीक्षा होती है जिसके द्वारा भारत के सर्वोच्च अधिकारी चुने जाते है जिसमे प्रमुख रूप से आईएएस आईपीएस आईआरएस ग्रुप A के अधिकारी होते है ये परीक्षा तीन चरणों में आयोजित होती है पहला चरण प्रिलिम्स जो जून में आयोजित होता है दूसरा चरण मुख्या परीक्षा जो सितम्बर -अक्टूबर में आयोजीत होती है तीसरा चरण साक्षात्कार जो फरवरी मार्च में अयोजित होती है और इस परीक्षा का रिजल्ट अप्रेल में आ जाता है कुल मिलकर ये परीक्षा पुरे साल चलती है
कैसे करे तैयारी ?
- सबसे पहले UPSC का स्लेबस को अच्छे से पढ़े साथ ही उन टॉपिक को आप अलग करे जिनमे आपकी नॉलेज है ताकि आपको ये ध्यान में रहे की आपको किस टॉपिक में ज्यादा मेहनत करनी है।
- रोज़ के GOL (लक्ष्य ) निर्धारित करे उद्धरण के तोर पर आप अपने स्टडी टेबल के सामने बोर्ड लगा ले या डायरी में नोट कर ले की आपको आज क्या करना हैया कल क्या करना है।
- सबसे पहले6 से 12 की social scienceकी NCERT की किताबो को पढ़े उनको काम से काम तीन से चार बार रिविज़न करने के बाद आप उनके अपने भाषा में नोट्स बना ले ये आपके मुख्य परीक्षा के लिए फायदेबंद हो सकते है इसके बारे में पहले ही हम एक पोस्ट लिख चुके है आप UPSC की मुख्य किताबे पर क्लिक कर जान सकते है।
- रोज़ क्विज प्रीलम्स के लिए और ANSWER WRITING मुख्या परीक्षा प्रेक्टिस करे ये आपको ONLINE तैयारी कराने वाली वेबसइट में मिल जयगा जिसमे INSIGHT IAS ,DRISHTI IAS ,IAS BABA में आपको आसानी से मिल जयेगा।
- रोज़ कर्रेंट आफियर पढ़ने के लिए अख़बार या ऑनलाइन वेबसाइट ऊपर दी गयी वेबसाइट की मद्द्त ले। अखबार में आप THE HINDU ,INDIAN EXPRESS,दैनिक जागरण आदि की मद्द्त ले। साथ ही साथ इनके नोट्स बनाये।
- आप VIKASPEDIA, PIB ,PRS ,CCRT , आदि ऑनलाइन GOVERNMENT SITES से अपने टॉपिक अनुरूप मटीरियल ले सकते है।
- हमेशा मोटिवेट रहे अपने लक्ष्य के प्रति सबसे ज्यादा जरुरी UPSC में तीनो स्तरों की तैयारी एक साथ करे।
- हमेशा जब भी तैयारी करे उसमे प्रीलम्स और मैस के पिछले सालो के प्रश्न पत्रों को भी ध्यान रखे ताकि आपको ये पता चल सके की किस प्रकार के प्रश्न पत्र आते है और किस टॉपिक में ज्यादा ध्यान देना है
- आप अपनी तैयारी में राज्य सभा टीवी के कुछ प्रोग्राम भी ऐड कर सकते है लेकिन इनको आप खली समय में देखे
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आप किसी एग्जाम के बारे में जानना चाहते है तो हमें कमेंट करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें