upsc की तैयारी घर बैठें करने के फायदे Benefits of preparing for upsc sit at home in hindi
UPSC की तैयारी के लिए कैंडिडेट अक्सर दिल्ली जाते है और कोचिंग करते है या फिर खुद कमरा ले कर सेल्फस्टडी करते लेकिन बहुत लोग दिल्ली जैसे मेंहगे शहर में नहीं आ सकते या फिर महिला उमीदवार जो जिसको घर से इतनी दूर जाने की इजाजत नहीं है कई प्रकार की अलग अलग समस्या हर व्यक्ति के साथ होती है जो दिल्ली में रहते है उनको भी कई समस्यो का समना करना पड़ता है ऑनलाइन और इंटरनेट के ज़माने इस समस्या का समाधान घर पर निकल दिया है इसलिए अब अधिकतर कैंडिडेट सेल्फ स्टडी में जयदा भरोसा करते है। घर पर रहकर upsc ही नहीं बल्कि सभी एग्जाम की तयारी आसानी जा सकती है आज के समय में कई ऐसी वेबसाइट ,कोचिंग इंस्टुट है जो ऑनलाइन सभी मटिरिअल और नॉलेज उपलब्ध करते है उन्ही का उपयोग कर आप घर बैठ upsc या किसी अन्य एग्जाम की तयारी कर सकते है
upsc की तैयारी घर बैठे करने के फयदे :
upsc का एग्जाम कुछ इसी तरह का है जब तक आप खुद अपने अंदर के कमजोरियों को नहीं पहचानोगे तब तक upsc क्या कोई भी एग्जाम नहीं निकाल सकते उम्मीद है आपको ऊपर upsc के घर में तैयारी की टिप्स पसंद आयी होगी| दोस्तों एग्जाम निकालने के लिए किसी खास जगह जैसे दिल्ली या किसी कोचिंग की जरुरत नहीं होती बस आपको शुरुआत में कुछ महत्वपूर्ण मार्गदर्शन और दृढ़ निश्चय आवश्यकता होती है हमारे सामने कई ऐसे upsc टॉपर है जिन्होने घर में रहकर अपनी तैयारी की और बहुत अच्छी रेंक पायी है उदहारण upsc 2018 AIR 5 टॉपर सिर्ष्टि जयंत देशमुख ,2017 AIR 9 सौम्या शर्मा और बहुत से टॉपर है
नोट :आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को LIKE ,SHARE ,और COMMENT करें |
- घर में एक महोल मिलता है साथ अपना एक कमरा जिसमे आपको डिस्टब करने वाला नहीं होता।
- घर का खाना टाइम से मिल जाता है
- टाइम मैनेज अच्छे से होता है सभी काम में आपको घरवालों की मदत मिल जाती है
- कभी भी डिमोटिवेट होने पर घर में घरवालो से बात की जा सकती है
- ऑनलाइन कोई भी कोचिंग को ज्वाइन किया जा सकता है
- यूट्यब या अन्य साईट की मदत से तैयारी को धारधार बनया जा सकता है
- स्वस्थ्य का ध्यान रखने वाले होते है
- आपके घर वालो को भी आपकी चिंता नहीं होती क्यकि आप उन्ही की नज़रो के सामने तैयारी करते है
- आपको टेशन कम रहती है अगर कोई बुक चाहिए तो आप घर के कसी सदस्य से मांगा सकते है जबकि अकेले में यह काम आपको खुद करना होगा।
नोट :आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो पोस्ट को LIKE ,SHARE ,और COMMENT करें |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें