upsc वैकल्पिक विषय कैसे चुने ?

UPSC  की परीक्षा में पहले दो विषय होते थे लेकिन वर्तमान में केवल एक ही है   upsc   की मुख्य परीक्षा में एक वैकल्पिक  विषय है जो दो भागो में बंटा होता है upsc  में जितना जरुरी जनरल नॉलेज के पेपर होते है उतना ही  महत्वपूर्ण ऑप्शनल का  पेपर होता  है अक्सर नए  कैंडिडेट ऑप्शनल सब्जेक्ट को चुनने में गलती करते है या फिर जल्दबाजी करते है जिससे उनको नुकसान भुगतना पड़ता  है। upsc  में ऑप्शनल विषय कैसे चुने इसके बारे में  अपनी इस पोस्ट में बात करेंगे। 
Image result for exam class pic


  1. अपने intrast   को  ध्यान में रखकर विषय को चुने।  अगर आपको पता न हो की कोण सा विषय पर आपका इंटरस्ट है तो आप upsc  के ऑप्शनल लिस्ट में से उन विषयो की एक एक किताब लेकर उनको पड़ना शुरू करे जिस भी विषय को पढ़ने में आपको बोरियत या जिस विषय को आप लम्बे समय तक पढ़ पा रहे है उसी को अपना ऑप्शनल विषय चुने। 

  • अगर आपका ऑप्शनल आपके ग्रेजुवसन  या पोस्ट ग्रेजुवसन के विषय में से हो तो ज्यादा अच्छा होगा इससे आपको विषय को समझने में  आसानी होगी साथ ही आपके कॉलेज नोट्स भी यहां काम आ जायगे। 


  • जिस विषय का मटिरिअल बाजार में आसानी से उपलब्ध हो। 

  • आप चाहे तो उस विषय को भी ले सकते जिसका स्लेबस जनरल स्टडी के पेपरों में भी इन्क्लुडे हो जैसे इतिहास ,भूगोल ,सोसियोलॉजी ,अर्थशास्त्र इन विषयो को आप जनरल स्टडी में भी पढ़ते है और ऑप्शनल में भी जिससे आपको अलग अलग तैयारी से बच जाते है 

  • वो विषय जो पछले सालो के टॉपर्स का रहा है लिया जा सकता है क्युकी टॉपर अपनी उस विषय बॉक्लिस्ट (booklist),स्टेरजी बताते जो आपको विषय को जानने में मदत मिल सकती है। 

  •  अगर आपके पास समय काम है तो आप उस विषय को अपना सकते है जिसका स्लेबस छूटा हो और समझने में आसान हो। 


  • अगर आप उस विषय को अपनाते है जिसमे  आपका बैकगॉउन्ड नहीं है तो उसके लिए आप अपने किसी बड़े या किसी टीचर की मदत ले सकते है जिसका इस विषय में अच्छी पकढ़ हो वो आपको अच्छे से विषय को समझ  सकते  है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कल्चरल सोशियोलॉजी पुस्तक के लेखक कौन है | Cultural Sociology Pustak Ke Lekhak

मदर टेरसा के अनमोल विचार Mother Teresa's motivational Thoughts in hindi

वैज्ञानिक हंस क्रिश्चियन ग्राम की जीवनी Biography of scientist Hans Christian gram in hindi