upsc वैकल्पिक विषय कैसे चुने ?
UPSC की परीक्षा में पहले दो विषय होते थे लेकिन वर्तमान में केवल एक ही है upsc की मुख्य परीक्षा में एक वैकल्पिक विषय है जो दो भागो में बंटा होता है upsc में जितना जरुरी जनरल नॉलेज के पेपर होते है उतना ही महत्वपूर्ण ऑप्शनल का पेपर होता है अक्सर नए कैंडिडेट ऑप्शनल सब्जेक्ट को चुनने में गलती करते है या फिर जल्दबाजी करते है जिससे उनको नुकसान भुगतना पड़ता है। upsc में ऑप्शनल विषय कैसे चुने इसके बारे में अपनी इस पोस्ट में बात करेंगे।
- अपने intrast को ध्यान में रखकर विषय को चुने। अगर आपको पता न हो की कोण सा विषय पर आपका इंटरस्ट है तो आप upsc के ऑप्शनल लिस्ट में से उन विषयो की एक एक किताब लेकर उनको पड़ना शुरू करे जिस भी विषय को पढ़ने में आपको बोरियत या जिस विषय को आप लम्बे समय तक पढ़ पा रहे है उसी को अपना ऑप्शनल विषय चुने।
- अगर आपका ऑप्शनल आपके ग्रेजुवसन या पोस्ट ग्रेजुवसन के विषय में से हो तो ज्यादा अच्छा होगा इससे आपको विषय को समझने में आसानी होगी साथ ही आपके कॉलेज नोट्स भी यहां काम आ जायगे।
- जिस विषय का मटिरिअल बाजार में आसानी से उपलब्ध हो।
- आप चाहे तो उस विषय को भी ले सकते जिसका स्लेबस जनरल स्टडी के पेपरों में भी इन्क्लुडे हो जैसे इतिहास ,भूगोल ,सोसियोलॉजी ,अर्थशास्त्र इन विषयो को आप जनरल स्टडी में भी पढ़ते है और ऑप्शनल में भी जिससे आपको अलग अलग तैयारी से बच जाते है
- वो विषय जो पछले सालो के टॉपर्स का रहा है लिया जा सकता है क्युकी टॉपर अपनी उस विषय बॉक्लिस्ट (booklist),स्टेरजी बताते जो आपको विषय को जानने में मदत मिल सकती है।
- अगर आपके पास समय काम है तो आप उस विषय को अपना सकते है जिसका स्लेबस छूटा हो और समझने में आसान हो।
- अगर आप उस विषय को अपनाते है जिसमे आपका बैकगॉउन्ड नहीं है तो उसके लिए आप अपने किसी बड़े या किसी टीचर की मदत ले सकते है जिसका इस विषय में अच्छी पकढ़ हो वो आपको अच्छे से विषय को समझ सकते है।
- upsc का स्लेबस read more
- upsc की तैयारी घर बैठे करने करने के फायदे read more
- upsc की महत्वपूर्ण किताबे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें